आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का 23वां स्थापना दिवस मनाया गया
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी का 23वां स्थापना दिवस बड़े धूम-धाम के साथ RVS College of Engineering celebrated its 23rd Foundation Day
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी का 23वां स्थापना दिवस बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया। आरवी एस एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बिन्दा सिंह के सभापतित्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के चेयरमैन बिन्दा सिंह, सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, शासी निकाय सदस्य शक्ति सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार तिवारी एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के हेड डॉ. विक्रम शर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। मंच पर आगत अतिथियों को सैंपलिंग भेंट कर प्राचार्य प्रो तिवारी ने उनका स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित प्रबंधन एवं कॉलेज परिवार के सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्होंने विगत 23 वर्षों के कॉलेज के विकास यात्रा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर का ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. डॉ विक्रम शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।