ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर241 करोड़ रुपये मार्च में हुई ट्रेजरी से निकासी

241 करोड़ रुपये मार्च में हुई ट्रेजरी से निकासी

वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंतिम माह मार्च में जमशेदपुर कोषागार (ट्रेजरी) से 241 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक की निकासी हुई। इन पैसों की निकासी कुल 28,157 बिल व वाउचर के माध्यम से की गई। हालांकि इनमें से...

241 करोड़ रुपये मार्च में हुई ट्रेजरी से निकासी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 13 Apr 2019 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंतिम माह मार्च में जमशेदपुर कोषागार (ट्रेजरी) से 241 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक की निकासी हुई। इन पैसों की निकासी कुल 28,157 बिल व वाउचर के माध्यम से की गई। हालांकि इनमें से 2,709 बिल व वाउचर वेतन, भत्ते और योजना मद के थे जबकि 25,448 पेंशन के। मार्च माह का पूरा हिसाब-किताब होने के बाद ये आंकड़े सामने आए हैं। वित्तीय वर्ष का समापन होने के बाद जिला कोषागार पदाधिकारी होने के नाते उपायुक्त के पास पूरा अकाउंट भेज दिया गया है।

ट्रेजरी में दो तरह की राशि आती और पारित होती है। इनमें से एक राजस्व मद का होता है। इसे रेवेन्यू रिसिट करते हैं। इस मद का पैसा साइबर ट्रेजरी में चला जाता है। दूसरा रिसिट वह होता है जिसका पैसा रिफंड भी होता है। इस मद में मात्र 4,54,58,033 रुपये ही रहे।

अंतिम चार दिन ठप रही थी ट्रेजरी

इस बार ट्रेजरी के इतिहास की अनोखी घटना हुई कि मार्च माह के अंतिम चार दिनों में कोई निकासी ही नहीं हुई। पांच सौ से अधिक बिलों को पारित करने की कंप्यूटरीकृत प्रक्रिया आगे बढ़ी, मगर कुबेर पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिल अंतिम से पारित नहीं हुए। अनुमान है कि अगर अंतिम चार दिनों तक ट्रेजरी का कामकाज सामान्य ढंग से होता तो लगभग 20 करोड़ रुपये की और निकासी होती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें