ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरट्रेनों में पटाखे तलाश रही आरपीएफ

ट्रेनों में पटाखे तलाश रही आरपीएफ

दिवाली के मद्देनजर टाटानगर स्टेशन पर पटाखे की जांच शुरू हो गई। आरपीएफ के जवानों ने सोमवार को हावड़ा से आ रही ट्रेनों (इस्पात व जनशताब्दी एक्सप्रेस) में जांच अभियान चलाया। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से...

ट्रेनों में पटाखे तलाश रही आरपीएफ
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 09 Oct 2017 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली के मद्देनजर टाटानगर स्टेशन पर पटाखे की जांच शुरू हो गई। आरपीएफ के जवानों ने सोमवार को हावड़ा से आ रही ट्रेनों (इस्पात व जनशताब्दी एक्सप्रेस) में जांच अभियान चलाया। चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से आरपीएफ के साथ वाणिज्य रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को सतर्कता बरतने का आदेश मिला है, ताकि ट्रेनों की पार्सल बोगी में पटाखे की बुकिंग न हो और कोई यात्री पटाखे के साथ बोगी पर सवार न हो सके। पार्सल कर्मचारियों को बुक सामान की जांच का आदेश है। ट्रेनों में ज्वलनशील या विस्फोटक सामानों की ढुलाई पर पाबंदी है। उल्लंघन करने पर रेलवे एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई (सजा या जुर्माने) का प्रावधान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें