RPF Arrests Promod Gupta and Akhilesh Gupta for Buying Stolen Railway Property जेम्को में आरपीएफ की छापेमारी, दो भाई गिरफ्तार, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRPF Arrests Promod Gupta and Akhilesh Gupta for Buying Stolen Railway Property

जेम्को में आरपीएफ की छापेमारी, दो भाई गिरफ्तार

आरपीएफ जवानों ने आदित्यपुर से चोरी की रेलवे संपत्ति खरीदने के आरोप में फरार प्रमोद गुप्ता और अखिलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की तलाश 11 जनवरी से की जा रही थी। पहले अशोक यादव को भी पकड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 8 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
जेम्को में आरपीएफ की छापेमारी, दो भाई गिरफ्तार

आदित्यपुर से चोरी की रेलवे संपत्ति खरीदने के आरोप में फरार प्रमोद गुप्ता और अखिलेश गुप्ता को आरपीएफ जवानों गिरफ्तार कर लिया है। 11 जनवरी से दोनों की तलाश की जा रही थी। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व अशोक यादव को आदित्यपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने जेम्को स्थित गोदाम में छापेमारी कर पकड़ा था। पूछताछ के बाद अशोक को जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि अशोक यादव के जेम्को और सुंदरनगर गोदाम में छापेमारी कर टाटा एस में लोड हजारों रुपये के ढाई टन रेलवे स्क्रैप जब्त किया गया था। इस दौरान अशोक यादव और राजेंद्र सोनकर फरार हो गया लेकिन मुंशी दीनानाथ झा, चालक शंकर साहू, रवि मुंडा और मिट्ठू मछुआ को आरपीएफ ने पकड़ा था। बताया जाता है कि आशोक यादव के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी है, जबकि अशोक यादव को रेलवे स्क्रैप चोरी मामले में अदालत से 1997 में सजा भी हुई थी। उसके खिलाफ टाटानगर, आदित्यपुर, डांगुवापासी समेत अन्य आरपीएफ पोस्ट में दर्जनभर केस दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें