ओडिशा में लाइन जाम से बदला ट्रेनों का मार्ग
ट्रेनों को ठहराव देने की मांग पर लोगों ने ओडिशा के हिमगिर स्टेशन के पास मंगलवार सुबह 7.20 बजे लाइन जाम कर दिया। इससे चक्रधरपुर व बिलासपुर मंडल के...
ट्रेनों को ठहराव देने की मांग पर लोगों ने ओडिशा के हिमगिर स्टेशन के पास मंगलवार सुबह 7.20 बजे लाइन जाम कर दिया। इससे चक्रधरपुर व बिलासपुर मंडल के रेल अधिकारियों में आठ घंटे तक अफरातफरी मची रही। टाटानगर से गुजरी हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस का पहिया झारसुगुड़ा स्टेशन पर थमने एवं बिलासपुर ओडिशा के बीच कई ट्रेनें फंसने से हजारों यात्री परेशान हुए। इधर, हिमगिर स्टेशन के पास लाइन जाम के कारण हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस को टिटलागढ़ संबलपुर के रास्ते बिलासपुर मार्ग से चलाने का आदेश हुआ था। दूसरी ओर, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि व अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस तीन से चार घंटे लेट से टाटानगर स्टेशन पहुंची, जिससे हावड़ा व खड़गपुर जाने वाले परेशान हुए। वहीं, आद्रा में लाइन ब्लॉक के कारण भी झारखंड एवं बंगाल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।