गोविंदपुर में ताला तोड़कर राशन दुकान में चोरी
जमशेदपुर के गोविंदपुर में एक किराना दुकान से चोरों ने गुरुवार रात 2 लाख रुपये के सामान की चोरी की। दुकानदार को शुक्रवार सुबह घटना का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में चोर नजर आया। पुलिस जांच में जुटी है।
जमशेदपुर। गोविंदपुर थाना से गुरुवार की रात चोरी हो गई। दुकान भोला बागान में है। दुकानदार रामकुमार राय की किराना दुकान से चोरों ने गुरुवार देर रात नकदी समेत कुल 2 लाख के सामान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी रामकुमार राय को दूसरे दिन शुक्रवार सुबह तब मिली, जब वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने देखा कि दुकान का शटर कटा हुआ है। भीतर जाने पर देखा कि सामान बिखरे हुए हैं। इसके बाद घटना की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दी गई। घटना का आरोपी सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है। उसे दुकान का शटर काटते हुए साफ देखा गया है। गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने बताया कि उस फुटेज के माध्यम से ही चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।