बिष्टूपुर लूटकांड : कारोबारी साकेत के घर के पास होटल में रुके थे लुटेरे, तीन दिन से कर रहे थे रेकी
बिष्टूपुर गुरुद्वारे के पास गुरुवार को कारोबारी साकेत आगीवाल से 30 लाख रुपये की लूट हुई। लुटेरे तीन दिन से उसके घर के पास होटल में ठहरे थे और उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। जैसे ही साकेत घर से...

बिष्टूपुर गुरुद्वारा के पास गुरुवार दोपहर कारोबारी से 30 लाख रुपये लूटने वाले लुटेरे तीन दिन से कारोबारी साकेत आगीवाल के घर के पास होटल में ठहरे थे। होटल में रहते हुए उन्होंने साकेत की दिनचर्या और गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि लुटेरों ने तीन दिन तक लगातार रेकी की। इस दौरान कुछ लुटेरे कार से उसका पीछा भी करते रहे, ताकि उसकी रोज की दिनचर्या और आवाजाही का सही अंदाजा लग सके। गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे साकेत जैसे ही अपने घर से निकले, लुटेरे पहले से ही पूरी तैयारी के साथ घात लगाए बैठे थे।
वे अपनी कार गुरुद्वारा के पास स्थित एक गली में खड़ी कर इंतजार कर रहे थे। साकेत के पहुंचते ही सभी अचानक सामने आ गए और लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे कार से आदित्यपुर की ओर से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस को कुछ संदिग्ध वाहन फुटेज में नजर आए हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। सिटी एसपी ने बताया कि जांच में किसी तरह की फायरिंग की घटना की पुष्टि अबतक नहीं हो पाई है। जब घटना हुई, आसपास कोई मौजूद नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई पर किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। इसके अलावा साकेत की ओर से जो खोखा दिया गया है, उसकी जांच पुलिस कर रही है। कॉल डंप से लुटेरों की पहचान कर रही पुलिस : सिटी एसपी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस को लुटेरों की जानकारी नहीं मिल पाई है, जिस कारण पुलिस कॉल डंप का सहारा लेगी। इसके तहत घटनास्थल के आसपास दोपहर एक बजे जितने भी मोबाइल नंबर एक्टिव थे, उनकी जानकारी ली जाएगी। इसके बाद सभी का सत्यापन कराया जाएगा। इस तकनीक से केस के उद्भेदन में सफलता हाथ लग सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




