Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरControversy Erupts in Tata Workers Union over JDC and Joint Committee Announcements

टीडब्ल्यूयू में जेडीसी व संयुक्त कमेटियों पर विरोध बढ़ा

जमशेदपुर संवाददाताजमशेदपुर संवाददाता टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) में जेडीसी तथा संयुक्त कमेटियों की घोषणा होते ही विरोध के

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 10 Aug 2024 08:24 PM
share Share

जमशेदपुर। टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) में जेडीसी तथा संयुक्त कमेटियों की घोषणा होते ही विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। विरोध बढ़ता जा रहा है। कई कमेटी मेंबरों ने जेडीसी के पुनर्गठन पर सवाल उठाते हुए अव्यावहारिक बताया है। कुछ कमेटी मेंबरों ने संयुक्त कमेटियों में चेयरमैन या वाइस चेयरमैन के पद पर वैसे कमेटी मेंबरों को मनोनीत करने पर सवाल उठाया है, जो पहली बार कमेटी मेंबर बने हैं। कॉरपोरेट सर्विसेज के कमेटी मेंबर संजय पांडेय, लैंड एंड इस्टेट से शिवशंकर सिंह, स्पोर्ट्स एंड इंप्लाइमेंट ब्यूरो से कमेटी मेंबर विनोद ठाकुर, अरबन सर्विसेज से ओमप्रकाश शर्मा, एविएशन से दिलीप कुमार, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट से उमेश कुमार ने इस मुद्दे पर लिखित विरोध दर्ज कराया है। सबसे अधिक विरोध कई पुराने कमेटी मेंबरों को किसी भी कमेटी में जगह नहीं देने पर है। शाहनवाज आलम के भी समर्थक कमेटी मेंबरों को जगह नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें