ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशोध : असुरक्षित यौन संबंधों से कैंसर का भी खतरा

शोध : असुरक्षित यौन संबंधों से कैंसर का भी खतरा

एक से अधिक पुरुषों के साथ यौन संबंध सिर्फ एचआईवी ही नहीं, जानलेवा कैंसर का भी कारण बन सकता है। इसका खुलासा इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के तहत जमशेदपुर स्थित एमजीएम कॉलेज द्वारा किये...

शोध : असुरक्षित यौन संबंधों से कैंसर का भी खतरा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 17 Jul 2019 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

एक से अधिक पुरुषों के साथ यौन संबंध सिर्फ एचआईवी ही नहीं, जानलेवा कैंसर का भी कारण बन सकता है। इसका खुलासा इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के तहत जमशेदपुर स्थित एमजीएम कॉलेज द्वारा किये जा रहे शोध में हुआ है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ‘प्रिविलांस एंड कॉज ऑफ सर्विक्स कैंसर इन कोल्हान (कोल्हान में बच्चेदानी के कैंसर का प्रसार व कारण) विषय पर किए जा रहे इस रिसर्च में कई बातें सामने आई हैं। एक से अधिक पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाली महिलाओं में सर्विक्स कैंसर का खतरा काफी अधिक होता है। दरअसल अधिकांश पुरुषों के स्पर्म (वीर्य) में ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) होता है। एक से अधिक पुरुषों से संबंध रखने पर इस वॉयरस के क्रॉस इंफेक्शन का खतरा होता है। जो आगे चलकर सर्विक्स कैंसर का कारण बनता है। एचआईवी के साथ कराएं कैंसर की भी जांच : डॉ. सहाय-एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की लेक्चरर सह गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि एक से अधिक पुरुषों के साथ यौन संबंध सर्विक्स कैंसर का भी कारण बन सकता है। इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि मल्टीपल सेक्स पार्टनर से होने वाले सर्विक्स कैंसर के लक्षण शुरुआती दौर में पता नहीं चलते। इसलिए बेहद जरूरी है कि मल्टीपल सेक्स पार्टनर वाली महिलाएं एचआईवी के साथ सर्विक्स कैंसर की जांच अवश्य कराएं, ताकि बीमारी की शुरुआती दौर में पहचान कर इसका यथासंभव इलाज किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें