ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररैयतों की जमीन पर सेल बहा रहा लाल मिट्टी : बारला

रैयतों की जमीन पर सेल बहा रहा लाल मिट्टी : बारला

रैयतों की जमीन पर सेल लौह अयस्क खान चिरिया के दुबिल माइंस द्वारा लाल मिट्टी बहा रहा है। इससे रैयतों की उपजाऊ भूमि बंजर हो रही है। उक्त बातें कांग्रेस नेता सह आदिवासी समन्वय के संयोजक सुशील बारला ने...

रैयतों की जमीन पर सेल बहा रहा लाल मिट्टी : बारला
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 12 Sep 2019 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

रैयतों की जमीन पर सेल लौह अयस्क खान चिरिया के दुबिल माइंस द्वारा लाल मिट्टी बहा रहा है। इससे रैयतों की उपजाऊ भूमि बंजर हो रही है। उक्त बातें कांग्रेस नेता सह आदिवासी समन्वय के संयोजक सुशील बारला ने कही। ग्रामीण मुंडा रामलाल चांपिया की शिकायत पर वे दुबिल गांव पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि विडम्बना है कि दुबिल के खाता नम्बर 07 में अवस्थित देव स्थल में भी लालमिट्टी पानी के साथ आकर कीचड़मय कर दिया है। गांव के उदय हो, डुरस हो पिता बमिया हो खाता नम्बर 7, कुकना हो, कुदा हो पिता बिंदू हो खाता नम्बर 12, सुकू हो बेडगा हो खाता नम्बर 147, जोटो हो डाकुवा हो खात नम्बर 50, रूपसिंह हो पिता कांडे हो खाता नम्बर 122, बामिया मनकी पिता बिसु मनकी खाता नम्बर 24 समेत दर्जनों रैयतों की उपजाऊ जमीन माइंस के लाल पानी से बंजर हो गया है।

सेल प्रबंधन से मांग है कि तत्काल दुबिल गांव के रैयतों की खेत से परत दर परत जमे लाल मिट्टी को हटायी जाए। देवस्थाल की ओर लाल मिट्टी पानी को रोकने की व्यवस्था करें तथा स्थानीय दुबिल गांव के शिक्षित बेरोजगारों को जीवनयापन हेतु रोजगार उपलब्ध कराएं। अगर सेल इसे संज्ञान में नहीं लेती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें