ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरराशन दुकान बंद, लाइसेंस निलंबित

राशन दुकान बंद, लाइसेंस निलंबित

बिरसानगर के जन वितरण प्रणाली दुकानदार विन्देश्वर साव का लाइसेंस (नंबर 133 एच-2017) निलंबित कर दिया गया है। साव पर कार्यवधि में दुकान बंद रखने का आरोप है। उड़नदस्ता की जांच में दुकान को बंद पाया गया।...

राशन दुकान बंद, लाइसेंस निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 11 Apr 2020 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

बिरसानगर के जन वितरण प्रणाली दुकानदार विन्देश्वर साव का लाइसेंस (नंबर 133 एच-2017) निलंबित कर दिया गया है। साव पर कार्यवधि में दुकान बंद रखने का आरोप है। उड़नदस्ता की जांच में दुकान को बंद पाया गया। उसकी दुकान के लाभुकों को समीप के एस प्रभाकर (लाइसेंस नंबर 3/16) की दुकान के साथ संबद्ध कर दिया गया है। यह जानकारी एसओआर सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने दी है। साव की दुकान बंद होने के बारे में सूचना मिलने पर जब साव को फोन किया गया तो उसने बताया कि वह दुकान में है। परंतु जब उसे बताया गया कि उसकी दुकान के बाहर उड़नदस्ता है तो उसने बताया कि दुकान की बोर्ड पर उसका मोबाइल नंबर लिखा है। कोई राशन लेने आएगा तो उसका नंबर देखकर उसे फोन करेगा। फिर वह तुरंत वहां पहुंच जाएगा। सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक निवेदिता राय ने इससे पूर्व 31 मार्च को साव को फोनकर कर निर्देश दिया था कि वह दुकान खोलकर रखे और अप्रैल एवं मई का राशन सभी लाभुकों को देना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें