ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररास गरबा का गवाह बनेगा विजया गार्डेन का दुर्गोत्सव

रास गरबा का गवाह बनेगा विजया गार्डेन का दुर्गोत्सव

विजया गार्डेन सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी बाराडीह का दुर्गोत्सव रास गरबा का गवाह बनेगा। आकर्षक पूजा पंडाल, मां की प्रतिमा, विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होगा। कमेटी की प्रवक्ता...

रास गरबा का गवाह बनेगा विजया गार्डेन का दुर्गोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 16 Sep 2017 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

विजया गार्डेन सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी बाराडीह का दुर्गोत्सव रास गरबा का गवाह बनेगा। आकर्षक पूजा पंडाल, मां की प्रतिमा, विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होगा। कमेटी की प्रवक्ता प्रियंका वर्मा ने बताया कि हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ग्लोबल स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित हो रहे विजया गार्डेन में आकर्षक पंडाल का निर्माण हो रहा है। पूजा में बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। रास, गरबा, एकल, युगल और सामूहिक नृत्य का जलवा बिखेरेंगे। सीएम करेंगे उद्घाटन : पूजा पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर को होगा। उद्घाटनकर्ता के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रित किया गया है। पूजनोत्सव के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है। स्मारिका के प्रकाशन का दायित्व बीना झा को मिला है। सांस्कृति कार्यक्रम का दायित्व रवि प्रकाश, मीता पाल, रीता खरे, लक्ष्मी व अमृता तिवारी को दिया गया। विजया गार्डेन दुर्गा पूजा कमेटी : चेयरमैन : बाबू नाग, वाइस चेयरमैन : आरएल रैना, संयुक्त सचिव सह प्रवक्ता : प्रियंका वर्मा, उपाध्यक्ष : प्रसाद सौरकार, गौरी यादव, लक्ष्मी, मीता पाल, महासचिव : बबिता कुमार, सचिव : प्रभाकर शर्मा, संयुक्त सचिव सुप्रिया तिवारी, कोषाध्यक्ष : हरिहरण अय्यर, पंडाल व पूजा कमेटी : आरएस सिंह, एमएम प्रसाद, मुन्नी देवी, शकुंतला शर्मा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें