ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरदुर्लभ सिक्का प्रदर्शनी और होगी समृद्ध : डागा

दुर्लभ सिक्का प्रदर्शनी और होगी समृद्ध : डागा

मुद्राशास्त्र पर ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रमों के साथ 24वीं वार्षिक दुर्लभ सिक्का प्रदर्शनी जैमक्वाइन- 2018 का समापन हुआ। क्वाइन कलेक्टर्स क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को रेडक्रॉस भवन साकची में क्विज और...

दुर्लभ सिक्का प्रदर्शनी और होगी समृद्ध : डागा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 12 Dec 2018 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

मुद्राशास्त्र पर ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रमों के साथ 24वीं वार्षिक दुर्लभ सिक्का प्रदर्शनी जैमक्वाइन- 2018 का समापन हुआ। क्वाइन कलेक्टर्स क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को रेडक्रॉस भवन साकची में क्विज और विविध स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत हुए।

स्कूली बच्चों की ‘मुद्राशास्त्र का महत्व कल, आज और कल शीर्षक पब्लिक स्पीकिंग सबसे दिलचस्प रही। बच्चों ने सिक्के और करेंसी के बारे मनोरंजक अनुभव बांटे। रविशंकर शर्मा एवं प्रेम पीयूष ने कहा कि मुद्राशास्त्र को पेशा और शौक भी बनाया जा सकता है। यह समृद्ध और रोचक कला है।

अविनाश दुग्गर एवं कौशिक राय ने मुद्रा विधि और सिक्का संबंधी अहम जानकारी दी। बच्चों की शंकाओं को दूर किया। क्लब के अध्यक्ष तरुण डागा ने जैमक्वाइन को और समृद्ध बनाने का वचन दिया। पी. बाबू राव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

ये रहे विजेता

क्विज के विजेता : प्रथम-लोयोला स्कूल, द्वितीय- जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, तृतीय- एसडीएसएमस स्कूल फॉर एक्सीलेंस।

पब्लिक स्पीकिंग : प्रथम- कृतिका सिंह एवं आर्य अनंदिता (डीएवी पब्लिक स्कूल), द्वितीय- राजकिशोर एवं गीतिका (बाल्डविन इंग्लिश स्कूल), तृतीय- अक्षित कुमार एवं आस्था राय (एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस)।

स्कूल प्रदर्शनी : प्रथम- हर्षिता नायडू एवं श्रेयांश अंकित (लोयोला), द्वितीय- मानव मूनका एवं शुभम सुल्तानिया (जुस्को स्कूल साउथ पार्क), तृतीय- नीतू कुमारी (जमशेदपुर महिला कॉलेज)।

मेम्बर्स डिस्प्ले : प्रथम-सत्यजीत राय, द्वितीय- पी. बाबू राव, तृतीय- प्रेम पीयूष।

चित्रांकन स्पर्धा (कक्षा-1 से कक्षा-6) : प्रथम- प्राची (टैगोर एकेडमी), द्वितीय-उन्नति मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, तृतीय- रंजीत प्रमाणिक (जुस्को स्कूल कदमा)। (कक्षा-7 से कक्षा-10) : प्रथम- अमन सिंह भादोरिया (वैली व्यू स्कूल), द्वितीय- प्रतीक कुमार सिंह (जुस्को स्कूल साउथ पार्क), तृतीय - ईशा कुमारी ( एसडीएसएम स्कूल)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें