ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसड़क दुर्घटना में मृत्त रंजन का हुआ अंतिम संस्कार

सड़क दुर्घटना में मृत्त रंजन का हुआ अंतिम संस्कार

सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मृत रंजन कुमार सिंह का शनिवार को भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। रंजन हिन्दूवादी...

सड़क दुर्घटना में मृत्त रंजन का हुआ अंतिम संस्कार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 22 Jan 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मृत रंजन कुमार सिंह का शनिवार को भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। रंजन हिन्दूवादी नेता व अधिवक्ता रवि सिंह के बड़े भाई थे। वे 19 जनवरी को घर से सुबह 10 बजे स्कूटी पर लिट्टी चौक की ओर जा रहे थे, तभी सिदगोड़ा रामकृष्ण स्कूल पानी टंकी के पास गलत दिशा से रैश ड्राइविंग करते आ रही स्कूटी ने टक्कर मार दी थी।

दुर्घटना में रंजन घायल हो गये थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद परिजन उन्हें टीएमएच ले गए। बेहतर इलाज के लिए फिर ओपोलो अस्पताल कोलकाता ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जबाब दे दिया तो पुनः टीएमएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। अंतिम यात्रा में स्थानीय विधायक सरयू राय, मंत्री बन्ना गुप्ता, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, शिवशंकर सिंह, शम्भू सिंह, चंद्रगुप्त सिंह सहित आरएसएस, हिन्दू उत्सव समिति, विहिप ओर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्य शामिल हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें