ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररामलीला : हनुमान जी ने रावण के सोने की लंका में लगाई आग

रामलीला : हनुमान जी ने रावण के सोने की लंका में लगाई आग

साकची स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के आठवे दिन शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र किस्किन्धा पहुंचते हैं। यहां उनकी मुलाकात किस्किन्धा नरेश बाली के छोटे भाई सुग्रीव से होती है।...

रामलीला : हनुमान जी ने रावण के सोने की लंका में  लगाई आग
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 07 Oct 2019 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

साकची स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के आठवे दिन शनिवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र किस्किन्धा पहुंचते हैं। यहां उनकी मुलाकात किस्किन्धा नरेश बाली के छोटे भाई सुग्रीव से होती है। सुग्रीव जो कि अपने भाई के डर से दर-दर के ठोकरें खाते फिर रहे होते हैं, वे श्रीरामचंद्र से अपनी पीड़ा सुनाते हैं। साथ ही बताते हैं कि बाली ने उनकी सारी संपत्ति हड़पकर घर से निकाल दिया है। इसके बाद श्रीरामचंद्र बाली का वध कर सुग्रीव को किस्किन्धा का नया नरेश घोषित करते हैं। तत्पश्चात माता सीता के खोज में हनुमान जी लंका पहुंचते हैं। वहां श्रीराम द्वारा दी गई मुद्रिका को माता सीता को दिखाते हैं। उसके बाद माता सीता को पूर्णत: हनुमान जी पर विश्वास हो जाता है। तब हनुमान जी माता सीता के आज्ञा से वाटिका में फल खाने जाते है। वहां रावण के प्रहरी हनुमान जी पर हमला कर देते हैं। इसके बाद रावण के बेटे मेघनाथ उनको बांध कर रावण के सामने प्रस्तुत करता है। रावण के आदेशानुसार हनुमान जी के पूंछ में आग लगा दी जाती है। इसके बाद हनुमान जी ने सोने की पूरी लंका को जलाकर खाक कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें