राजधानी ट्रेन में 10 तक लगेगा अतिरिक्त कोच
जमशेदपुर। यात्रियों की भीड़ के कारण भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार से 10 नवंबर शुक्रवार तक एक अतिरिक्त सेकेंड एसी कोच...
जमशेदपुर। यात्रियों की भीड़ के कारण भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार से 10 नवंबर शुक्रवार तक एक अतिरिक्त सेकेंड एसी कोच लगेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से बुधवार को वेटिंग ज्यादा होने के कारण अतिरिक्त कोच का आदेश हुआ है ताकि यात्रियों को सीट मिल सके। इससे पूर्व ओडिशा के पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस में 5 नवंबर रविवार से एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगा जबकि ऋषिकेश स्टेशन से यह सुविधा 8 नवंबर बुधवार से शुरू होगी। उत्कल एक्सप्रेस में कोच लगाने से नौ राज्यों के यात्रियों को सहूलियत होगी जबकि टाटानगर आरा ट्रेन में 17 अक्तूबर से 17 जनवरी तक अतिरिकत कोच लगाने का आदेश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।