ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबिजली व्यवस्था पर दो करोड़ खर्च करेगा रेलवे

बिजली व्यवस्था पर दो करोड़ खर्च करेगा रेलवे

टाटानगर की पांच कॉलोनियों में बिजली सप्लाई में सुधार के लिए रेलवे दो करोड़ रुपये खर्च करेगा। ताकि बागबेड़ा लाल बिल्डिंग, ट्रैफिक, इंजीनियरिंग, मेडिकल और गोलपहाड़ी कॉलोनी में नियमित बिजली सप्लाई हो...

बिजली व्यवस्था पर दो करोड़ खर्च करेगा रेलवे
Center,JamshedpurThu, 01 Jun 2017 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर की पांच कॉलोनियों में बिजली सप्लाई में सुधार के लिए रेलवे दो करोड़ रुपये खर्च करेगा। ताकि बागबेड़ा लाल बिल्डिंग, ट्रैफिक, इंजीनियरिंग, मेडिकल और गोलपहाड़ी कॉलोनी में नियमित बिजली सप्लाई हो सके। टाटानगर से योजना बनाकर चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय भेजी गई थी, जो मंजूर हो गई है। रेलवे मेंस यूनियन के मंडल संयोजक जवाहर लाल को अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है। इससे रेलवे में खंभे गाड़ने, तार फैलाने व जंक्शन बॉक्स बैठाने का काम नए ढंग से शुरू होगा। जुस्को की बिजली : रेलवे की पांच कॉलोनियों (ट्रैफिक, इंजीनियरिंग, मेडिकल, बागबेड़ा व गोलपहाड़ी) के क्वार्टरों में 2018 तक जुस्को बिजली सप्लाई करेगा। टाटानगर की लोको और कैरेज कॉलोनी में पहले से यह व्यवस्था है। तीन वर्ष से काम : मेंस कांग्रेस की पहल पर कैरेज व लोको कॉलोनी के बाद रेलवे की अन्य कॉलोनियों तक जुस्को की बिजली सप्लाई का काम तीन वर्षों से जारी है। चक्रधरपुर मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कई बार टाटानगर एवं चक्रधरपुर मंडल के अधिकारियों को पत्र भी दिया। लेकिन, हर प्रयास फेल हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें