ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे : खाद्य सामग्री का बिल नहीं देने पर होगी कार्रवाई

रेलवे : खाद्य सामग्री का बिल नहीं देने पर होगी कार्रवाई

रेलवे ने गुरुवार को नया फूड प्रावधान लागू किया है। इससे टाटानगर स्टेशन के जनाअहार कैंटीन, फूडट्रैक व फूडप्लाजा रेस्टोरेंट समेत पेंट्रीकार से हर यात्रियों को खानपान सामग्री का रसीद मिलेगा। रसीद न देने...

रेलवे : खाद्य सामग्री का बिल नहीं देने पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 20 Apr 2018 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे ने गुरुवार को नया फूड प्रावधान लागू किया है। इससे टाटानगर स्टेशन के जनाअहार कैंटीन, फूडट्रैक व फूडप्लाजा रेस्टोरेंट समेत पेंट्रीकार से हर यात्रियों को खानपान सामग्री का रसीद मिलेगा। रसीद न देने वाले संस्थान में बिल का भुगतान न करने का सुझाव यात्रियों को दिया गया है।

कीमत से ज्यादा रकम वसूलने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह आदेश हुआ है। पूर्वी रेलवे जोन के आइआरसीटीसी महाप्रबंधक ने यह योजना बनाई थी, जो तत्काल लागू हुआ है। इधर, नई योजना पर नजर रखने के लिए रेलवे वाणिज्य व खानपान अधिकारियों की टीम जोन और मंडल स्तर पर बनी है।

यात्रियों को सुझाव: रेलवे व आइआरसीटीसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि, अब खाना लेने के बाद बिल जरूर मांगें। अगर वेंडर बिल देने से मना करे तो पैसे न दें। क्योंकि, नए नियम लागू होने से यात्रियों से खाने की ज्यादा कीमत लेने पर रोक लगने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें