ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरडॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं रेलकर्मी,व्हाट्सएप नंबर जारी

डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं रेलकर्मी,व्हाट्सएप नंबर जारी

कोरोना संक्रमण से सतर्कता बरतने के लिए टाटानगर रेलवे अस्पताल ने गुरुवार को रेलवे कर्मचारियों को ऑनलाइन परामर्श करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। टाटानगर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा...

डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं रेलकर्मी,व्हाट्सएप नंबर जारी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 08 Aug 2020 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण से सतर्कता बरतने के लिए टाटानगर रेलवे अस्पताल ने गुरुवार को रेलवे कर्मचारियों को ऑनलाइन परामर्श करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। टाटानगर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके बेहरा ने रेल कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए नई व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था के तहत ओपीडी के लिए डॉ. अलका डाडेल, डा. डोमिनिका टोपनो और डॉ. सुमोना कुंडू, इनडोर मरीज के लिए डॉ. राजू मोहंता और डॉ. उषा कुमारी, क्वारेंटाइन मरीज डॉ. अनुराग माथुर, मेडिकल बोर्ड केस के लिएमुकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी टाटानगर से संपर्क किया जा सकता है। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के नेता शशि मिश्रा ने रेल कर्मचारियों से अपील की है कि वे अस्पताल जाने से परहेज करे और किसी भी तरह की समस्या हो तो डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श करें, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें