ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे ट्रैकमैन को मिलेगा यह मौका, जानिये, क्या आदेश जारी किया है रेलवे बोर्ड ने

रेलवे ट्रैकमैन को मिलेगा यह मौका, जानिये, क्या आदेश जारी किया है रेलवे बोर्ड ने

रेलवे के ट्रैकमैन अब तकनीशियन ग्रेड में जा सकते हैं। इस बाबत सोमवार को रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है। इससे ट्रैकमैन को वेल्डर, फिटर और पेंटर बनने का मौका मिल सकता है। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे...

रेलवे ट्रैकमैन को मिलेगा यह मौका, जानिये, क्या आदेश जारी किया है रेलवे बोर्ड ने
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 05 Nov 2020 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के ट्रैकमैन अब तकनीशियन ग्रेड में जा सकते हैं। इस बाबत सोमवार को रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है। इससे ट्रैकमैन को वेल्डर, फिटर और पेंटर बनने का मौका मिल सकता है। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) के महासचिव डॉ. एम रघुवैया ने बोर्ड में यह मुद्दा उठाया था कि शिक्षित ट्रैकमैन को ग्रेड बदलने का अवसर मिलना चाहिए। जिसे मंजूर कर जोन स्तर पर पत्र भेजा गया है। रेलवे की नई योजना से टाटानगर और चक्रधरपुर रेल मंडल के करीब एक हजार ट्रैकमैन को लाभ मिलेगा। इसके लिए ट्रैकमैन को विभागीय परीक्षा देनी होगी। परीक्षा पास होने पर ही ट्रैकमैन को तकनीशियन श्रेणी में भेजा जाएगा। इससे ट्रैकमैन की ग्रेड पे भी बढ़ जाएगी। साथ ही, क्वार्टर और यात्रा पास समेत कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। चक्रधरपुर मंडल रेलवे मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि एनएफआईआर की पहल से लागू आदेश से दक्षिण पूर्व जोन में सैकड़ों ट्रैकमैन को लाभ होगा। पहले भी दर्जनों शिक्षित चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी विभागीय परीक्षा द्वारा स्टेशन मास्टर और तकनीशियन बने हैं। विभागीय परीक्षा के लिए रेलकर्मी का ट्रैकमैन पद पर पांच वर्ष काम करने का अनुभव जरूरी है। एनएफआईआर की पहल से लागू आदेश के तहत विभाग स्तर पर रिक्तियों के अनुसार चतुर्थवर्गीयकर्मी की परीक्षा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें