कुंभ मेला में टाटानगर के जवान और टीटीई करेंगे श्रद्धालुओं की सेवा
जमशेदपुर के टाटानगर और चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ जवान और टिकट निरीक्षक कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे। 106 टिकट निरीक्षक और 60 आरपीएफ जवान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होंगे। आईआरसीटीसी...
जमशेदपुर, अरविन्द सिंह टाटानगर समेत चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ जवान व टिकट निरीक्षक कुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे। उनकी सुविधा पर नजर रखने के साथ उनकी सुरक्षा करेंगे।
दक्षिण पूर्व जोन के 106 टिकट निरीक्षक को कुंभ ड्यूटी में भेजा जा रहा है। इसमें चक्रधरपुर मंडल के 23 टीटीई शामिल हैं। वहीं, मंडल से 60 आरपीएफ जवान व अफसर भी कुंभ मेला में ड्यूटी करेंगे। टीटीई 11 से 16 दिसंबर तक कुंभ मेला में सेवा देंगे, जबकि आरपीएफ जवान दो खोजी कुत्ते के साथ 18 दिसंबर को कुंभ स्नान समाप्त होने तक सुरक्षा ड्यूटी करेंगे।
दरअसल, 2024 कुंभ मेला में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं व साधु-संतों की भीड़ उमड़ेगी। इससे प्रयागराज में अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की सुरक्षा में अतिरिक्त जवानों की आवश्यकता होगी। चक्रधरपुर मंडल के आरपीएफ जवान, स्थानीय पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के साथ मिलकर 24 घंटे स्टेशन पर सक्रिय रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराया जा सके। करीब एक महीने तक प्रयागराज स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। बिहार-उत्तर प्रदेश स्थित अन्य स्टेशनों के भी टिकट निरीक्षक और आरपीएफ जवानों की प्रयागराज कुंभ मेला में ड्यूटी लगेगी।
आईआरसीटीसी लगाएगा आवासीय शिविर
प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी शिविर लगा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को नदी तट पर बेहतर आवास, एग्जीक्यूटिव लाउंज, शाकाहारी और स्वादिष्ट खाना-नाश्ता की सुविधा मिल सके। श्रद्धालुओं को आईआरसीटीसी के शिविर से धार्मिक एवं सांस्कृतिक समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा। सूचना के अनुसार, प्रयागराज समेत आसपास के स्टेशनों पर कुंभ के श्रद्धालुओं को बेहतर खानपान सेवा मुहैया कराने के लिए रेलवे कैटरिंग, आईआरसीटीसी व वाणिज्य सुपरवाइजर को सतर्क किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को स्टेशनों पर खाद्यय सामग्री और पेयजल की दिक्कत न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।