ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकर्मचारियों को लॉकडाउन के नियमों के अनुसार तैनात नहीं कर रहा रेलवे

कर्मचारियों को लॉकडाउन के नियमों के अनुसार तैनात नहीं कर रहा रेलवे

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर रेलवे बोर्ड ने एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश जारी किया गया था। यह आदेश अब तक चक्रधपुर डिवीजन में लागू नहीं किया जा सका है। माल...

कर्मचारियों को लॉकडाउन के नियमों के अनुसार तैनात नहीं कर रहा रेलवे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 25 Jun 2020 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर रेलवे बोर्ड ने एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश जारी किया गया था। यह आदेश अब तक चक्रधपुर डिवीजन में लागू नहीं किया जा सका है। माल ढुलाई की होड़ में पिछड़ने की आशंका से कर्मचारियों की तैनाती कम नहीं हो रही है।दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल को-आर्डिनेटर शशिरंजन मिश्रा ने डीआरएम विजय कुमार साहू के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में बोर्ड के आदेश को लागू करने की लगातार मांग की है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। इसके लिए 50 प्रतिशत रेलवे कर्मचारियों को ऑफिस आने और 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के तहत ड्यूटी करने का आदेश है। रेलवे के कंट्रोल रूम में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से गर्म पानी लाने को कहा गया है। इसके साथ ही ड्यूटी के दौरान कंट्रोल रूम से बाहर न जाने और जूते पहनकर चैंबर में प्रवेश नहीं करने का भी निर्देश दिया गया है। रेलवे ने यह निर्णय भी लिया है कि कंट्रोल में अब प्रत्येक पाली में कर्मचारियों की संख्या कम कर दी जाएगी। रेलवे के चक्रधरपुर मंडल ने 139 मिलियन टन माल ढुलाई कर देश में दूसरा स्थान अर्जित किया है, जबकि धनबाद 141 मिलियन टन माल ढुलाई कर दूसरे और बिलासपुर 124 मिलियन टन माल ढुलाई कर तीसरे नंबर है। इस होड़ में पिछड़ने के डर से कर्मचारियों की तैनाती शत-प्रतिशत की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें