ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेल जीएम ने मंगाई नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ की फाइल

रेल जीएम ने मंगाई नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ की फाइल

चक्रधरपुर मंडल के रेल कर्मचारियों को 2013 के जून से नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम का लाभ मिल सकता है, क्योंकि दक्षिण-पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक ने नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ की फाइल अपने पास मंगा ली है।...

रेल जीएम ने मंगाई नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ की फाइल
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 14 Sep 2017 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर मंडल के रेल कर्मचारियों को 2013 के जून से नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम का लाभ मिल सकता है, क्योंकि दक्षिण-पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक ने नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ की फाइल अपने पास मंगा ली है। मेंस कांग्रेस के जोनल महासचिव एसआर मिश्रा ने मुद्दा उठाया था कि साढ़े तीन वर्षों में आश्रितों को नौकरी देने की चाह में दर्जनों रेलकर्मी सेवानिवृत हो गए। उनके आश्रित आज भी मंडल मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। एसआर मिश्रा के अनुसार, चक्रधरपुर मंडल में आज तक 147 पुराने फाइलें लंबित हैं, जबकि 2015 में अधिसूचना जारी होने पर भी किसी रेलकर्मी से आवेदन नहीं लिया गया था। आदेश जारी, पर काम शुरू नहीं : मेंस कांग्रेस नेता के अनुसार, चक्रधरपुर मंडल कार्मिक विभाग से 2017 जून के लिए नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम का आदेश हुआ है। लेकिन आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया बंद है। जबकि दक्षिण-पूर्व जोन के रांची, खड़गपुर व आद्रा रेल मंडल में हर वर्ष रेलकर्मियों को स्कीम का लाभ मिल रहा है। सेफ्टी कैटेगरी को लाभ : रेलवे में सेफ्टी कैटेगरी में 15 वर्षों से नियुक्त कर्मचारी ही नौकरी-छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम पर अपने आश्रित को नौकरी दे सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें