ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेल कर्मचारियों ने भूखे पेट काला बिल्ला लगा कर की ड्यूटी

रेल कर्मचारियों ने भूखे पेट काला बिल्ला लगा कर की ड्यूटी

भारतीय रेलवे की प्रत्येक एसएस ई यूनिट में नाइट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना करने और नाइट ड्यूटी अलाउंस की सिलिंग हटाने की मांग को लेकर शनिवार को इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मेंटेनर्स यूनियन के...

रेल कर्मचारियों ने भूखे पेट काला बिल्ला लगा कर की ड्यूटी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 01 Nov 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रेलवे की प्रत्येक एसएस ई यूनिट में नाइट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना करने और नाइट ड्यूटी अलाउंस की सिलिंग हटाने की मांग को लेकर शनिवार को इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मेंटेनर्स यूनियन के आह्वान पर पूरे देश भर में रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर भूखे पेट ड्यूटी की। चक्रधरपुर रेल मंडल के सिग्नल एंव टेलिकॉम कर्मी शनिवार को चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय सहित अपने ड्यूटी स्थल पर काला बिल्ला लगाकर काम किया और कर्मचारियों ने 24 घंटे का उपवास रखा। चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर, राजखरसवां, चाईबासा, राउरकेला, टुनिया सहित सभी स्टेशन पर कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया और उपवास किया। आईआरएसटीएमयू के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों की हालत बहुत खराब है। दिनभर मेहनत करने के बाद भी रात में अगर कोई फेलियर होता है तो उन्हें जाना पड़ता है। जबकि रेलवे बोर्ड ने 27 दिसंबर 2019 को ही नाइट फेलियर गैंग की स्थापना के लिए पोस्ट क्रिएट करने के आदेश दिया है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा नाइट ड्यूटी अलाउंस पर भी पिछले माह रोक लगा दी गई है। इसके विरोध में आज काला दिवस और 24 घंटे का उपवास मनाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें