Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRailway Demolition Drive in Parsudih 180 Notices Issued to Remove Encroachments

रेलवे ने झारखंडनगर लाइन किनारे 180 लोगों को दिया नोटिस

टाटानगर बादामपहाड़ रेलमार्ग पर परसूडीह के झारखंडनगर में रेलवे ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है। रेलवे ने 31 जनवरी तक 180 से अधिक लोगों को नोटिस दिए हैं। यदि निर्धारित समय में मकान और दुकानें...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 21 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

टाटानगर बादामपहाड़ रेलमार्ग स्थित परसूडीह के झारखंडनगर में रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। सोमवार को आरपीएफ जवानों के साथ रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने झारखंडनगर में 180 से ज्यादा लोगों को नोटिस देकर 31 जनवरी तक रेलवे की जमीन खाली करने का आदेश दिया है। मंगलवार को रेलकर्मी और आरपीएफ जवान लाइन की दूसरे क्षोर पर रहने वालों को नोटिस देंगे। निर्धारित अवधि में मकान व दुकान नहीं हटाने पर रेलवे आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। इधर, रेलवे की नोटिस से लाइन की दोनों क्षोर पर रहने वाले करीब हजार लोगों में हड़कंप मचा है, क्योंकि रेलवे परसूडीह के मकदूमपुर से करनडीह क्रॉसिंग के आसपास लाइन किनारे की जमीन खाली कराने की तैयारी में है। मालूम हो कि टाटानगर बादामपहाड़ मार्ग में डबल लाइन योजना से परसूडीह, मकदूमपुर और झारखंडनगर में लाइन किनारे रहने वालों को डेढ़ वर्ष पूर्व भी रेलवे ने नोटिस दिया था, लेकिन अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू नहीं हुआ। 2025 में रेलवे का अभियान रुकने की उम्मीद नहीं है।

दो नई लाइन बिछाने की योजना

बस्तियों को हटाकर दो नई लाइन बिछाई जाएगी, ताकि ट्रेनों के खाली कोच को खड़ा किया जा सके। चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने 8 जनवरी को टाटानगर के एआरएम अभिषेक सिंघल के साथ परसूडीह मकदूमपुर से करनडीह क्रॉसिंग तक लाइन किनारे जमीन का निरीक्षण किया था। लाइन किनारे अतिक्रमण देखकर डीआरएम ने जल्द जमीन खाली कराने का आदेश दिया था। इससे टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग नोटिस बांटने लगा है, ताकि अतिक्रमण हटाकर नई लाइन बिछाने का काम शुरू कर सके। इधर, बस्ती को बचाने के लिए लोग जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने लगे हैं, ताकि रेलवे से वार्ता कर अभियान को टाल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें