Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRailway Crossing Flood Residents Protest as Rainwater Inundates Homes

करनडीह में लाइन किनारे जमा पानी, कई घर में घुसा

करनडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास बारिश के पानी से कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों में रेलवे के खिलाफ आक्रोश फैल गया है। रेलवे कर्मियों ने स्थिति को संभालने के लिए कार्रवाई की है, लेकिन जलजमाव की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 July 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
करनडीह में लाइन किनारे जमा पानी, कई घर में घुसा

करनडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास लाइन किनारे बारिश का पानी जमने के साथ कई घरों में घुस गया। इससे लोगों में रेलवे के खिलाफ आक्रोश फैला है। इधर, लाइन किनारे पानी जमने की सूचना पाकर मंगलवार शाम दर्जनभर रेलकर्मी एवं आरपीएफ के जवान करनडीह पहुंच गए। वरीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराने के बाद रेलकर्मी लाइन किनारे और घर से पानी निकालने में जुटे हैं। करनडीह क्रॉसिंग के पूर्व लाइन किनारे पहले से जलजमाव की समस्या है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण लाइन किनारे ज्यादा पानी जम गया और लाइन से बहकर पानी कई घर में घुसने से लोग परेशान हैं।

इससे क्रॉसिंग के पास हंगामे का माहौल कायम हो गया। लोगों ने टाटानगर के अधिकारियों को लाइन किनारे की पानी घर में जमने की सूचना दी थी। सूचना के अनुसार, लाइन किनारे ज्यादा देर तक पानी जमना सुरक्षित परिचालन के लिए खतरा है, क्योंकि लाइन के नीचे की मिट्टी धंस सकती है। जबकि, टाटानगर-बादामपहाड़ मार्ग की सिंगल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने की आशंका है। इससे रेलकर्मियों की टीम लाइन किनारे नाली बनाकर पानी निकालने का प्रयास कर रही है, ताकि अन्य घरों में पानी न जमे।