Railway Cancels Trains Due to Fog Jalianwala Bagh Express and Santragachi-Anand Vihar Express Affected कुहासे के कारण जलियांवाला बाग एक्सप्रेस फरवरी तक रद्द, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRailway Cancels Trains Due to Fog Jalianwala Bagh Express and Santragachi-Anand Vihar Express Affected

कुहासे के कारण जलियांवाला बाग एक्सप्रेस फरवरी तक रद्द

कुहासे के कारण रेलवे ने टाटानगर-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस और संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। इससे कई यात्रियों को परेशानी होगी। हटिया की ट्रेनें भी 4 दिसंबर तक नहीं चलेंगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 3 Dec 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on
कुहासे के कारण जलियांवाला बाग एक्सप्रेस फरवरी तक रद्द

कुहासे के कारण रेलवे ने टाटानगर-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस और संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से रद्द कर दिया है। इससे बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब के निवासियों को 28 फरवरी तक जालियांवाला बाग एक्सप्रेस में यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं, संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 7 जनवरी तक नहीं चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से दो महीने पूर्व दोनों ट्रेनों को रद्द करने का आदेश टाटानगर आया था। इससे टिकट बुकिंग भी बंद कर दी गई थी, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। दोनों ट्रेनों के नहीं चलने से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होगी। मालूम हो कि 2023 में भी रेलवे ने जालियांवाला बाग व संतरागाछी-आनंद विहार को रद्द किया था, लेकिन जमशेदपुर के सिख समाज द्वारा टाटानगर स्टेशन पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के समक्ष यह मुद्दा उठाने पर ट्रेन फिर चलने लगी थी। इधर, जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी के नरेन्द्रपाल सिंह भाटिया ने कहा कि जालियांवाला बाग को रद्द करने पर रेलवे को विचार करना चाहिए था। राजधानी, नीलांचल और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चल सकती है तो जालियांवाला बाग क्यों नहीं।

हटिया की ट्रेनें कल तक रद्द

टाटानगर से हटिया एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, आसनसोल एक्सप्रेस, बरकाकाना पैसेंजर, झारग्राम पुरुलिया, आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेनें 4 दिसंबर तक नहीं चलेगी। चक्रधरपुर व आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक होने के कारण रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। लाइन ब्लॉक के दौरान धनबाद से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटानगर नहीं आएगी। वहीं, दो दिन से रांची-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है। कई ट्रेनों की परिचालन दूरी भी कम की गई है। इससे झारखंड व बंगाल के हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।