कैरेज कॉलोनी में रेलवे ने तोड़ा अर्धनिर्मित मकान
टाटानगर रेलवे आईओडब्ल्यू ने कैरेज कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इससे पांच अर्धनिर्मित कच्चे मकान को तोड़ दिया...

जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। टाटानगर रेलवे आईओडब्ल्यू ने कैरेज कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इससे पांच अर्धनिर्मित कच्चे मकान को तोड़ दिया गया। रेलवे इंजीनियरिंग व आरपीएफ की संयुक्त अभियान ने क्षेत्र में खाली जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने वालों में हड़कंप मच गया क्योंकि अभियान के दौरान सभी को जल्द जमीन खाली करने की चेतावनी दी गई है। जानकारी के अनुसार रेलवे जमीन से कब्जा की समस्या दूर करने के लिए रेलकर्मियों की टीम कॉलोनी क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करती है। इससे अवैध निर्माण की सूचना मिलने के तत्काल बाद अभियान चलाकर काम रोकने के साथ तोड़ देते है। इसके तहत बागबेड़ा और लोको कॉलोनी में जल्द रेलवे का कब्जा हटाओ अभियान शुरू होगा। इंजीनियरिंग विभाग ने बागबेड़ा, हरहरगुट्टू व कीताडीह रोड में भी सर्वे कराया है। इन्हें रेलवे जमीन खाली करने का नोटिस देकर हटाने की योजना है।