Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRail Blockade in Chakradharpur Division 9 Pairs of Trains Cancelled from August 17 to September 29

टाटानगर की पांच जोड़ी ट्रेनें कल से 29 तक रद्द

दक्षिण पूर्व जोन ने चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला, राजखरसावां, धुतरा और डांगुवापोसी रेलमार्ग में लाइन ब्लॉक के कारण नौ जोड़ी ट्रेनों को 17 अगस्त से 29 सितंबर तक रद्द करने का आदेश दिया है। इसमें टाटानगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 Aug 2024 02:43 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला, राजखरसावां, धुतरा और डांगुवापोसी रेलमार्ग में लाइन ब्लॉक के कारण नौ जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दक्षिण पूर्व जोन से आया है। इससे 17 अगस्त से 29 सितंबर तक दिन बदलकर ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिसमें टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस व टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस के अलावा टाटानगर गुवा, टाटानगर राउरकेला और टाटानगर बादामपहाड़ मेमू ट्रेन शामिल है। बताया जाता है कि 17, 24 व 31 अगस्त और 7, 14, 21 और 28 सितंबर को राउरकेला धुतरा के बीच डाउन लाइन ब्लॉक होगा। जबकि राजखरसावां डांगुवापोसी मार्ग में 18 और 25 अगस्त के अलावा 18, 15, 22 और 29 सितंबर को अप लाइन पर ट्रेनें नहीं दौड़ेंगी। वहीं, चक्रधरपुर राउरकेला की अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन 21 और 28 अगस्त के साथ 4, 11, 18 और 25 सितंबर को बंद रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें