ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरधतकीडीह से रेल और ई-टिकट बरामद

धतकीडीह से रेल और ई-टिकट बरामद

टाटानगर स्टेशन पोस्ट व क्राइम ब्रांच के आरपीएफ जवानों ने गुरुवार दोपहर धतकीडीह में छापेमारी कर पर्सनल आईडी पर टिकट की कालाबाजारी करने वाले एस सिद्दकी को पकड़ा है। आरपीएफ की जांच में कालाबाजारी द्वारा...

धतकीडीह से रेल और ई-टिकट बरामद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 02 Nov 2018 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन पोस्ट व क्राइम ब्रांच के आरपीएफ जवानों ने गुरुवार दोपहर धतकीडीह में छापेमारी कर पर्सनल आईडी पर टिकट की कालाबाजारी करने वाले एस सिद्दकी को पकड़ा है। आरपीएफ की जांच में कालाबाजारी द्वारा करीब साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य का टिकट पर्सनल आईडी पर बनाने की पुष्टि हुई। आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से धतकीडीह में छापेमारी किया था। इससे हजारों रुपये मूल्य के ई-टिकट और काउंटर टिकट समेत मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर समेत कई संसाधन जब्त हुआ है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह ने दक्षिण-पूर्व जोन आईआरसीटीसी की मदद से आरोपी एस सिद्दकी के पर्सनल व एजेंट आईडी की जांच कराई है। सितंबर में भी आरपीएफ ने ई-टिकट व काउंटर टिकट के चार कालाबाजारी को जुगसलाई व बागबेड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन, सभी जमानत पर रिहा हो चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें