ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरऑटो चालकों की मनमानी से सवारी वाहन चालकों में रोष

ऑटो चालकों की मनमानी से सवारी वाहन चालकों में रोष

सवारी वाहन चालक संघ की बैठक शुक्रवार को चक्रधरपुर के केरा गांव स्थित खादी भंडार के समीप हुई। इस बैठक में चक्रधरपुर से झरझरा तक सवारी गाड़ी चलाने वाले चालक मौजूद...

ऑटो चालकों की मनमानी से सवारी वाहन चालकों में रोष
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 08 Sep 2019 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

सवारी वाहन चालक संघ की बैठक शुक्रवार को चक्रधरपुर के केरा गांव स्थित खादी भंडार के समीप हुई। इस बैठक में चक्रधरपुर से झरझरा तक सवारी गाड़ी चलाने वाले चालक मौजूद हुए।

बैठक की अध्यक्षता इंद्रजीत प्रधान ने की। बैठक के दौरान चालकों ने कहा कि ऑटो चालकों के कारण अन्य सवारी गाड़ी चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो चालक जबरन जहां-तहां ऑटो खड़ाकर चक्रधरपुर से झरझरा तक की सवारी बिठाते हैं, जबकि सवारी गाड़ी चालक को नियमिति तरीके से स्टैंड में गाड़ियां लगानी होती हैं। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत प्रधान ने कहा कि नियम कानून सभी चालकों के लिए एक जैसे होने चाहिए। बैठक में चंद्रशेखर प्रधान, सुनील गोप, पीरूराम कालुंडिया, रमेश प्रधान, जगन्नाथ नायक, गौतम प्रधान, मुकेश प्रधान, रामाय हांसदा, सेलान सोय, राजेश कालिंदी, हिमांशु प्रधान, गिरिशिचंद्र प्रधान, गोवर्धन प्रधान समेत अन्य सवारी गाड़ी चालक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें