ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआरपीएफ पोस्ट में बन रहा है अनुसंधान केंद्र

आरपीएफ पोस्ट में बन रहा है अनुसंधान केंद्र

टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में नया अनुसंधान केंद्र बन रहा है। दारोगा व सहायक अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी यहां बैठेंगे। अपराध नियंत्रण के लिए स्टेशन पोस्ट में नई व्यवस्था की जा रही है। दरअसल, टाटानगर...

आरपीएफ पोस्ट में बन रहा है अनुसंधान केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 07 Mar 2018 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में नया अनुसंधान केंद्र बन रहा है। दारोगा व सहायक अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी यहां बैठेंगे। अपराध नियंत्रण के लिए स्टेशन पोस्ट में नई व्यवस्था की जा रही है।

दरअसल, टाटानगर आरपीएफ पोस्ट सिर्फ दो कमरे व एक हॉल में चल रहा है। इससे सिपाही से दारोगा तक एकसाथ बैठते हैं। शांत वातावरण न होने के कारण जांच अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने व अन्य विभागीय कार्य में दिक्कत होती थी। पोस्ट प्रभारी ने चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में मुद्दा उठाया था, जिससे अतिरिक्त अनुसंधान केंद्र बनाने का काम शुरू हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें