ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसैटेलाइट से क्वारेंटाइन लोगों की निगरानी

सैटेलाइट से क्वारेंटाइन लोगों की निगरानी

कोरोना के संक्रमण से बचाव और रोकथाम में होम क्वारेंटाइन लोगों की निगरानी सैटेलाइट से होगी। जिला प्रशासन ने पूर्वी सिंहभूम में अन्य राज्यों और विदेशों से आए करीब 16 हजार लोगों को होम क्वारेंटाइन और...

सैटेलाइट से क्वारेंटाइन लोगों की निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 23 Apr 2020 03:27 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के संक्रमण से बचाव और रोकथाम में होम क्वारेंटाइन लोगों की निगरानी सैटेलाइट से होगी। जिला प्रशासन ने पूर्वी सिंहभूम में अन्य राज्यों और विदेशों से आए करीब 16 हजार लोगों को होम क्वारेंटाइन और इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन किया है। सूत्रों के अनुसार होम क्वारेंटाइन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने होम अथवा इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन किए गए लोगों की 24 घंटे निगरानी के लिए एसजीएल इसरो टेलीमेटिक लिमिटेड के सहयोग से सैटेलाइट निगरानी का इंतजाम करेगा। एसजीएल इसरो टेलीमेटिक लिमिटेड ने विशेष रूप से सॉफ्टवेयर होम और इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन कर रहे लोगों की निगरानी के दृष्टिकोण से विकसित किया है। इसके माध्यम से होम व इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन लोगों की जिओ टैगिंग कर जिला नियंत्रण कक्ष में लगे टीवी स्क्रीन पर निगरानी की जाएगी। नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई होगी। वहीं, जिले में फूड डिस्ट्रीब्यूशन के स्थानों की भी निगरानी की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि यह व्यवस्था कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम में मील का पत्थर साबित होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें