ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएबीवीपी का प्रांतीय सम्मेलन 26 से 28 फरवरी तक

एबीवीपी का प्रांतीय सम्मेलन 26 से 28 फरवरी तक

जमशेदपुर में एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन को लेकर महानगर कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई। इसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन उपस्थित थे। बैठक में 26, 27 और 28 फरवरी को निर्धारित अधिवेशन पर...

एबीवीपी का प्रांतीय सम्मेलन 26 से 28 फरवरी तक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 27 Jan 2018 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर में एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन को लेकर महानगर कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई। इसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन उपस्थित थे। बैठक में 26, 27 और 28 फरवरी को निर्धारित अधिवेशन पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि हमें समाज के हर वर्ग में राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण की भावना जगाने का प्रयास करना चाहिए। जनजातीय विद्यार्थियों पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हम सभी को मिलकर उनकी प्रतिभा को और निखारने और उन्हें अवसर प्रदान कराने की जरूरत है। बैठक में डॉ. राजीव कुमार, डॉ. केके कमलेंदु, अमिताभ सेनापति, सागर राय, प्रभात शंकर तिवारी, सोनू ठाकुर, जगन्नाथ नायक, डॉ. सविता मिश्रा, राजीव रंजन, अखिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें