ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंड जमशेदपुरस्कूलों में शान से राष्ट्रध्वज फहराया

स्कूलों में शान से राष्ट्रध्वज फहराया

गणतंत्र दिवस के मौके पर टाटा मोटर्स शिक्षा प्रसार केंद्र के स्कूलाे में शान...

स्कूलों में शान से राष्ट्रध्वज फहराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 27 Jan 2023 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस के मौके पर टाटा मोटर्स शिक्षा प्रसार केंद्र के स्कूलाे में शान से राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों में कई कार्यक्रम भी हुए। इसी क्रम में बारीगोड़ा सामुदायिक उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक वीपी यादव ने झंडोत्तोलन किया। वहीं पिछले साल कक्षावार अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर आरएस सिंह, एके श्रीवास्तव, रश्मि रेखा, प्रियंवदा वर्मा, डीके सिंह, पंकज, मीना, सीमा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सक्रिय रहे।

टेल्को गोपबंधु विद्यापीठ हाईस्कूल में कमेटी के सचिव वृंदावन साहू, कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार व प्राचार्य संजीव तिवारीने संयुक्त रूपर से ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में बीबी दास, एलके पटनायक, सीआर महंती, एससी नायक, पीके राउत, एलके गिरी, नीलम प्रभात, सुनीता कुमारी, निक्की श्वेता, पी कामेश्वरी आदि सक्रिय रहे।

गोविंदपुर विवेक विद्यालय में कमेटी के चेयरमैन दीपक कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर बच्चों ने मार्च पास्ट कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रधान अवधेश सिंह ने सभी का सवागत किया।

लक्ष्मीनगर मध्य व उच्च विद्यालय में कमेटी के चेयरमैन आशीष दास ने ध्वजारोहण किया।इस मौकेपर स्पीच व रेसिटेशन कंपीटिशन के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय की प्राचार्य उमा रानी पांडेय समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

टेल्को विद्या भारती चिन्मय स्कूल में स्कुल की प्राचार्य मीना विल्खू ने शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। स्कूली बच्चाें ने कर्चीना प्रदर्शन द्वारा एक आकर्षक व मनोहरी दृश्य प्रस्तुत किया।

कीताडीह जेवियर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर पुनम झा, रमन झा, जेएम दुबे, अंकिता तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।