Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsProtests Erupt Among Running Staff in Jamshedpur Over New Railway Orders
रेलवे के नए आदेश से भड़के गार्ड काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
जमशेदपुर में रनिंग कर्मचारियों (गार्ड और लोको पायलट) ने ट्रेनों की देखरेख के नए आदेश के खिलाफ विरोध किया। टाटानगर और चक्रधरपुर मंडल में गार्ड ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। गार्ड काउंसिल के सचिव एनएन...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 10 Feb 2025 01:03 PM
जमशेदपुर। रनिंग कर्मचारियो (गार्ड और लोको पायलट) द्वारा ट्रेनों की देखरेख करने के नए आदेश से आक्रोश भड़क उठा और गार्ड (ट्रेन मैनेजर) विरोध में उतर आए हैं। सोमवार को टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के सभी लॉबी में गार्ड ने रेलवे आदेश के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर काम किया। गार्ड काउंसिल के मंडल सचिव एनएन सिंह ने बताया कि, रेलवे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का काम रनिंग कर्मचारियों से लेना चाहता है, जो गलत है। उन्होंने बताया कि यह सांकेतिक विरोध है रेलवे को निर्णय पर पुनर्विचार करनी चाहिए ताकि रनिंग कर्मचारियों को दिक्कत नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।