Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरProtest in Jamshedpur Against Atrocities on Hindus in Bangladesh by Shri Ram Bajrang Akhara

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में जुगसलाई में प्रदर्शन

जमशेदपुर में गुरुवार को श्री राम बजरंग अखाड़ा ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 9 Aug 2024 09:00 PM
share Share

फोटो-4 जमशेदपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को श्री राम बजरंग अखाड़ा के द्वारा जुगसलाई डिस्पेंसरी रोड स्थित मंदिर परिसर से मुंह पर काली पट्टी बांधकर पूरे जुगसलाई में विरोध प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सरकार से आग्रह किया कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। इस मामले को जोर-शोर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाये। रैली अखाड़ा के संरक्षक शंभू नाथ बोस के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें अंत्योदय एक अभियान के प्रवीण सेठी समेत दर्जनों युवाओं एवं महिला पुरुष ने भाग लिया। श्री राम बजरंग अखाड़ा की ओर से देश की राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय, केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों से आग्रह किया गया है कि देश के विभिन्न राज्यों में जिस तरह से बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान की घुसपैठ हुई है, उन घुसपैठियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द देश से बाहर किए जाने को लेकर कदम उठाया जाए, अन्यथा भारतीय नागरिकों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया है कि राजनीति से हटकर इस मुद्दे को राष्ट्रहित से देखें। कार्यक्रम में श्री राम बजरंग अखाड़ा के सारे पदाधिकारी जुगसलाई के विभिन्न संगठनों के नागरिक शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें