ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएचसीएल की राखा-चापड़ी की तांबा खदानों से होगा उत्पादन

एचसीएल की राखा-चापड़ी की तांबा खदानों से होगा उत्पादन

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को हिन्दुस्तान कॉपर लि. (एचसीएल) की 2001 से बंद पड़ी राखा तांबा खदान को फिर से चालू करने, चापड़ी की नई खदान और कंसन्ट्रेशन प्लांट शुरू करने के लए भूमि पूजन किया। अब...

एचसीएल की राखा-चापड़ी की तांबा खदानों से होगा उत्पादन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 03 Feb 2019 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को हिन्दुस्तान कॉपर लि. (एचसीएल) की 2001 से बंद पड़ी राखा तांबा खदान को फिर से चालू करने, चापड़ी की नई खदान और कंसन्ट्रेशन प्लांट शुरू करने के लए भूमि पूजन किया। अब दोनों खदानों से जल्द ही उत्पादन शुरू होगा। सीएम ने बताया कि तांबा का उत्पादन बढ़ाने के लिए सिंहभूम कॉपर बेल्ट में 1400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कॉपर का 30 प्रतिशत भंडार सिंहभूम बेल्ट में : सीएमडी-एचसीएल के सीएमडी संतोष शर्मा ने कहा कि देश में कॉपर के भंडार का 30 प्रतिशत सिंहभूम कॉपर बेल्ट में है। एचसीएल का लक्ष्य अगले पांच साल में उत्पादन क्षमता 40 लाख टन से बढ़ाकर दो लाख टन करने का है। इस अवसर पर सांसद विद्युतवरण महतो, डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे समेत कई अफसर मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें