ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजुलूस ए मोहम्मदी की मांगी अनुमति, डीसी ने कहा- अधिकार क्षेत्र में नहीं

जुलूस ए मोहम्मदी की मांगी अनुमति, डीसी ने कहा- अधिकार क्षेत्र में नहीं

तंजीम अहले सुन्नत व जमाअत का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीसी सूरज कुमार से मिला और 30 अक्तूबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने की अनुमति मांगी।डीसी को सौंपे ज्ञापन में आग्रह किया गया कि बड़े न सही छोटे स्तर...

जुलूस ए मोहम्मदी की मांगी अनुमति, डीसी ने कहा- अधिकार क्षेत्र में नहीं
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 24 Oct 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

तंजीम अहले सुन्नत व जमाअत का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीसी सूरज कुमार से मिला और 30 अक्तूबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने की अनुमति मांगी।डीसी को सौंपे ज्ञापन में आग्रह किया गया कि बड़े न सही छोटे स्तर पर जुलूस निकालने की अनुमति दी जाये। पूरे शहर में जुलूस को लेकर लोगों में जोश है। मुसलमान चाहते हैं कि जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने की कोशिश की जानी चाहिए। मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर : डीसीडीसी ने प्रतिनिधिमंडल सर कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। भरोसा दिया कि उनकी मांग को उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचा देंगे। कोरोना काल में जुलूस के लिए अनुमति देने का उनको अधिकार नहीं है। तंजीम के महासचिव मुफ्ती जियाउल मुस्तफा ने डीसी से कहा कि झारखंड सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पूजा पंडाल में 15 लोग रह सकते हैं और विसर्जन में पांच लोगों के जाने की इजाजत है। एक बार आप विचार करें और सीमित लोगों के साथ जुलूस निकालने की इजाजत दें। हम सामाजिक दुरो का ख्याल रखेंगे। मुफ्ती जियाउल मुफ्ती ने पत्रकारों से कहा कि डीसी से अनुमति नहीं मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने के लिए उनसे अनुमति की गुहार लगाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती जियाउल मुस्तफा, मौलाना बुरहान होदा, मौलाना शमशाद उल कादरी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें