ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटीएमएच में दूर होगी बेड की समस्या

टीएमएच में दूर होगी बेड की समस्या

टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में बेड की किल्लत दूर होगी। अस्पताल प्रबंधन 3ए, 3बी, 6ए, 6बी और 7ए व 7बी जैसे वार्डों में जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बेड की संख्या को...

टीएमएच में दूर होगी बेड की समस्या
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 31 Mar 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में बेड की किल्लत दूर होगी। अस्पताल प्रबंधन 3ए, 3बी, 6ए, 6बी और 7ए व 7बी जैसे वार्डों में जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बेड की संख्या को बढ़ाएगा। टाटा वर्कर्स यूनियन के नवनिर्वाचित ऑफिस बियरर और टीएमएच प्रबंधन के बीच शनिवार शाम पहली औपचारिक बैठक हुई। अस्पताल सभागार में आयोजित बैठक में यूनियन महामंत्री सतीश सिंह के सवाल का जवाब देते हुए अस्पताल महाप्रबंधक (मेडिकल सर्विसेज) डॉ. राजन चौधरी ने ये बातें कहीं। इससे पहले सतीश सिंह ने बेड की समस्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि टीएमएच में जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों व उनके परिजनों को ही बेड नहीं मिलता। बेड के लिए कर्मचारियों को पैरवी करनी पड़ती है। औपचारिक बैठक के बाद यूनियन पदाधिकारी व अस्पताल के सभी विभागों के एचओडी ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान भी किया। 90 प्रतिशत दवा की उपलब्धताबैठक के दौरान उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने दवा की कमी का मुद्दा उठाया। कहा कि खासकर कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों कुछ दवाएं नहीं मिलता। उन्हें अनावश्यक रूप से दौड़ना पड़ता है। इस पर डॉ. राजन चौधरी ने बताया कि अस्पताल में पहले 60 से 70 प्रतिशत दवाएं उपलब्ध होती थीं। इसे बढ़ाकर 90 प्रतिशत तक किया गया है। वर्तमान में स्थिति उनके नियंत्रण में है और किसी भी कर्मचारी को दवा के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें