ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरप्रो. पी रामचंद्र राव मेमोरियल लेक्चर में 275 प्रतिभागियों ने लिया भाग

प्रो. पी रामचंद्र राव मेमोरियल लेक्चर में 275 प्रतिभागियों ने लिया भाग

10वां प्रोफेसर पी रामचंद्र राव मेमोरियल लेक्चर संयुक्त रूप से एनपी गांधी मेमोरियल ट्रस्ट, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी बीएचयू,...

प्रो. पी रामचंद्र राव मेमोरियल लेक्चर में 275 प्रतिभागियों ने लिया भाग
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 10 Jun 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

10वां प्रोफेसर पी रामचंद्र राव मेमोरियल लेक्चर संयुक्त रूप से एनपी गांधी मेमोरियल ट्रस्ट, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी बीएचयू, मटेरियल्स इंजीनियरिंग विभाग, आईआईएससी बंगलुरू और सीएसआईआर नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी जमशेदपुर द्वारा आयोजित किया गया। प्रोफेसर ब्रायन कैंटर, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफओर्ड, यूके ने मल्टी कंपोनेंट्स हाई एंट्रॉपी एलॉयज शीर्षक पर व्याख्यान दिए। मल्टी कंपोनेंट्स हाई एंट्रॉपी एलॉयज प्रो. कैंटर द्वारा आविष्कार की गई सामग्री है और इसकी उच्च शक्ति के कारण उच्च अंत प्रौद्योगिकी में उपयोग करने की एक अच्छी क्षमता है। ऑनलाइन व्याख्यान में भारत, इंग्लैंड, अमेरिका, जापान और अन्य यूरोपीय देशों के 275 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रोफेसर अविक चौधरी, डीपीटीवॉफ मटेरियल्स इंजीनियरिंग आईआईएससी बंगलुरू द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। अगला प्रोफेसर पी रामचंद्र राव स्मृति व्याख्यान 2022 में धातुकर्म इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी द्वारा आयोजित किया जाएगा। व्याख्यान की शुरुआत प्रोफेसर सत्यम सुभाष, अध्यक्ष, सामग्री इंजीनियरिंग विभाग, आईआईएससी के स्वागत भाषण से हुई। डॉ. अरविंद सिन्हा, सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला जमशेदपुर ने मेमोरियल लेक्चर बैंड के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी दी। प्रोफेसर विक्रम जयराम, आईआईएससी ने स्पीकर का परिचय दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें