टाटानगर स्टेशन पर प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए उमड़ा जनसैलाब
जमशेदपुर में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले टाटानगर स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जा रही है। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ, सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। स्थानीय लोग जोश और उमंग से कार्यक्रम...
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले टाटानगर स्टेशन पर लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है। भारी वर्षा के बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। लोग सुबह से ही स्टेशन पहुंचने लगे हैं, और पंडाल में भीड़ बढ़ती जा रही है। खासकर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय है, जो इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हो रही हैं।सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत, रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किमी पहले से ही चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही, सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाया जा सके।इस अवसर पर स्थानीय लोगों में जोश और उमंग का माहौल है, और सभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।