ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएनएच-33 को छह लेन बनाने की तैयारी

एनएच-33 को छह लेन बनाने की तैयारी

एनएच-33 में ढाई किमी के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्या को लेकर सकारात्मक हल निकला है। छह लेन सड़क बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह बातें राष्ट्रीय सड़क...

एनएच-33 में ढाई किमी के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्या को लेकर सकारात्मक हल निकला है। छह लेन सड़क बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह बातें राष्ट्रीय सड़क...
1/ 3एनएच-33 में ढाई किमी के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्या को लेकर सकारात्मक हल निकला है। छह लेन सड़क बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह बातें राष्ट्रीय सड़क...
एनएच-33 में ढाई किमी के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्या को लेकर सकारात्मक हल निकला है। छह लेन सड़क बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह बातें राष्ट्रीय सड़क...
2/ 3एनएच-33 में ढाई किमी के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्या को लेकर सकारात्मक हल निकला है। छह लेन सड़क बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह बातें राष्ट्रीय सड़क...
एनएच-33 में ढाई किमी के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्या को लेकर सकारात्मक हल निकला है। छह लेन सड़क बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह बातें राष्ट्रीय सड़क...
3/ 3एनएच-33 में ढाई किमी के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्या को लेकर सकारात्मक हल निकला है। छह लेन सड़क बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह बातें राष्ट्रीय सड़क...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 05 Jul 2020 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

एनएच-33 में ढाई किमी के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्या को लेकर सकारात्मक हल निकला है। छह लेन सड़क बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह बातें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) के सदस्य रवींद्र तिवारी ने शुक्रवार को परिसदन में कहीं। जिला सड़क सुरक्षक समिति और हाइवे का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रवींद्र तिवारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधी बाकी समस्याएं मुख्यालय स्तर पर दूर करेंगे। पाइपलाइन 15 जुलाई कर हटाने का आश्वासन मिला है। डीएसपी ट्रैफिक शिवेंद्र ठाकुर, डॉ. एके लाल, मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि मौजूद थे। इससे पूर्व रवींद्र तिवारी ने सांसद विद्युत वरण महतो, डीटीओ दिनेश रंजन, एनएचएआई के पदाधिकारियों और संवेदक विकास सिंह के साथ डिमना चौक से लेकर पारडीह तक एनएच-33 पर होने वाले सर्विस लेन के निर्माण व फ्लाई ओवर निर्माण योजना को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान पारडीह में पिपला गांव के समीप एनएच चौड़ीकरण के अंतर्गत आ रही ग्रामीणों की जमीन को लेकर भी निरीक्षण किया। सर्विस लेन के लिए चाहिए 8-10 मीटर जगह: बैठक के दौरान पता चला कि एनएच पर डिमना रोड के समीप और पारडीह के समीप 800-800 मीटर के फ्लाई ओवर बनेंगे। जिनके साथ ही सर्विस लेन के लिए करीब 8 से 10 मीटर की चौड़ाई की जगह चाहिए। पर उक्त स्थान पर केवल तीन मीटर चौड़ाई की ही जगह मिल पा रही है। तीन मीटर की सर्विस लेन से भारी वाहनों को डिमना चौक से शहर की ओर मुड़ने तक में दिक्कत होगी। ऐसे में उक्त स्थान पर नए सिरे से जगह चयन किया जाएगा। जरूरत पर भूमि अधिग्रहण होगा।हेलमेट-सीट बेल्ट की जांच हो: रवींद्र तिवारी ने कहा कि अनलॉक-2 में कोई भी पुलिस पदाधिकारी वाहन चेकिंग के दौरान लाइसेंस और कागजात की जांच के नाम पर आम नागरिक को परेशान नहीं करेंगे। यह छूट तात्कालिक है। वाहन मालिक कागजात संबंधी त्रुटियों को दो-तीन माह में दूर कर लें। इसे अवसर के रूप लेना चाहिए। हेलमेट और सीट बेल्ट बांधने जैसे अन्य मानकों का पालन नहीं होने पर कार्रवाई होगी। 19 ब्लैक स्पॉट चिह्नित: परिसदन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जमशेदपुर में 19 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये, जिससे जुड़ी समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा। इस संबंध में जुस्को के प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में चिह्नित 17 ब्लैक स्पॉट में से 13 पर आवश्यकतानुसार कार्य हो चुका है। शेष चार पर कार्रवाई प्रगति पर है। ब्लैक स्पॉट की समस्या पर चर्चा की गई।अंडरग्राउंड केबुलिंग के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे: सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा शुरू की गई अंडरग्राउंड केबुलिंग की योजना काफी धीमी हो गई है। वर्तमान राज्य सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है। अंडरग्राउंड केबुलिंग के काम को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें