ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर10 पर बिजली चोरी का केस, 1.70 लाख जुर्माना वसूला

10 पर बिजली चोरी का केस, 1.70 लाख जुर्माना वसूला

जमशेदपुर संवाददाता। मानगो इलाके में बिजली का बिल अदा नहीं करने और टोका लगाकर...

10 पर बिजली चोरी का केस, 1.70 लाख जुर्माना वसूला
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 17 Jan 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर, संवाददाता

मानगो इलाके में बिजली का बिल अदा नहीं करने और टोका लगाकर अवैध कनेक्शन वालों के खिलाफ बिजली विभाग ने कार्रवाई की। दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें 1.70 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई मानगो के दोनों विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में की गयी।

विद्युत कार्यपालक अभियंता मानगो के आदेश पर हुई कार्रवाई के दौरान मानगो सब डिवीजन एक में चार, जबकि सब डिवीजन दो में छह प्राथमिकी दर्ज की गयी। एक में 1.20 लाख व डिवीजन दो में 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

339 कनेक्शन कटे

इधर, बिजली विभाग ने पूरे मानगो इलाके में 339 कनेक्शन काटे। इनलोगों पर लगभग 41.74 लाख रुपये बकाया है। यह कार्रवाई लगातार की जा रही है।

रविवार को भी खुलेगी एटीएम मशीन

बिजली बिल जमा करने की एटीएम मशीन रविवार को भी खुलेगी। मानगो इलाके में सात जगहों पर मशीन लगी हुई है। इसकी जानकारी बिजली विभाग के अभियंता ने दी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें