जोगमाया काली मंदिर में पौष अमावस्या पूजा का आयोजन
जमशेदपुर के कदमा भाटिया बस्ती स्थित जोगमाया काली मंदिर में पौष अमावस्या (काली पूजा) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां काली की विशेष पूजा की गई। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन सूर्य की पूजा का विशेष महत्व...

जमशेदपुर। कदमा भाटिया बस्ती जोगमाया काली मंदिर में पौष अमावस्या (काली पूजा) का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रधान पुरोहित आचार्य प्रजेश भट्टाचार्जी ने बताया की इस अमावस्या पूजा में मां काली की विशेष पूजा की गई। ज्योतिष आचार्य मोइनाक भट्टाचार्य ने बताया की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी पौष माह में सूर्य की पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। इस अमावस्या पर व्रत रखने और पूजा करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। पौष अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए व्रत रखना भी मंगलकारी माना गया है। उन्होंने बताया की पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।