ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर15 नवंबर को ठप रहेंगी डाक सेवाएं: एनएफपीई

15 नवंबर को ठप रहेंगी डाक सेवाएं: एनएफपीई

15 नवंबर को झारखंड समेत देशभर के डाकघरों में सभी तरह की डाक सेवाएं बाधित रहेंगी। यह घोषणा नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इम्प्लाई (एनएफपीई) यूनियन के महासचिव पी सुरेश ने रविवार को गोलपहाड़ी स्थित पोस्टल...

15 नवंबर को ठप रहेंगी डाक सेवाएं: एनएफपीई
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 23 Jul 2018 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

15 नवंबर को झारखंड समेत देशभर के डाकघरों में सभी तरह की डाक सेवाएं बाधित रहेंगी। यह घोषणा नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इम्प्लाई (एनएफपीई) यूनियन के महासचिव पी सुरेश ने रविवार को गोलपहाड़ी स्थित पोस्टल कॉलोनी में की। वे यहां एनएफपीई, झारखंड परिमंडल के 9वें द्विवार्षिक अधिवेशन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। पी. सुरेश ने कहा कि केंद्र सरकार डाककर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। लगातार लाभ देने के बावजूद अलग-अलग तरीकों से डाक विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। यूनियन इसका विरोध करती है। मौके पर सर्वसम्मति से केंद्रीय यूनियन द्वारा आहूत निर्णय को झारखंड में भी लागू करने का निर्णय लिया। तय हुआ कि पांच सितंबर को सभी डाककर्मी संसद मार्च करेंगे। वहीं, 15 नवंबर को देशभर के डाककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल में आरएमएस, एमएमएस, मेल गार्ड और एमटीएस ग्रुप के सभी कर्मचारी शामिल होंगे। इस द्विवार्षिक अधिवेशन का समापन 24 जुलाई को होगा। अधिवेशन में यूनियन के परिमंडलीय सचिव अजय यादव, अध्यक्ष मनोज कुमार व टाटानगर शाखा के सचिव परितोष मानी समेत राज्य के अलग-अलग जिलों के करीब 150 आरएमएस कर्मी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें