ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजुगसलाई में बनेगा जीआरपी व आरपीएफ का पोस्ट

जुगसलाई में बनेगा जीआरपी व आरपीएफ का पोस्ट

टाटानगर स्टेशन, ट्रेनों समेत लाइन पर अपराध नियंत्रण के लिए जीआरपी-आरपीएफ एवं जुगसलाई पुलिस का संयुक्त अभियान चलेगा। शनिवार को रेल एसपी की क्राइम मीटिंग में पहली बार आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह भी...

जुगसलाई में बनेगा जीआरपी व आरपीएफ का पोस्ट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 13 Jan 2019 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन, ट्रेनों समेत लाइन पर अपराध नियंत्रण के लिए जीआरपी-आरपीएफ एवं जुगसलाई पुलिस का संयुक्त अभियान चलेगा। शनिवार को रेल एसपी की क्राइम मीटिंग में पहली बार आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह भी शामिल हुए। दोनों एजेंसी में यात्री सुरक्षा मिलकर यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन को अपराधमुक्त करने की योजना बनाई। शुक्रवार को तीनों एजेंसी ने जुगसलाई में लाइन के किनारे गरीब नवाज कॉलोनी का निरीक्षण किया। क्योंकि यात्रियों की मोबाइल चोरी की पहले कई सूचना मिली थी। इससे एक पोस्ट बनाने की योजना बनी है। क्राइम मीटिंग में जीआरपी के कई थाना प्रभारी भी उपस्थित थे। इससे रेल एसपी ने पुराने केस का जल्द निष्पादन व वारंटियों की गिरफ्तारी पर जोर दिया गया है। ट्रेन के एस्कॉर्ट में लापरवाही न करने और स्टेशन गश्त के दौरान संदेही पर नजर रखने का आदेश दिया है। पुलिस सभा में व्यक्तिगत और सामूहिक समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन रेल एसपी ने दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें