ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपूजा स्पेशल बनकर 15 से चलेगी स्टील एक्सप्रेस

पूजा स्पेशल बनकर 15 से चलेगी स्टील एक्सप्रेस

टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल (स्टील एक्सप्रेस) ट्रेन का परिचालन पूजा स्पेशल बनकर 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक नियमित चलेगी। इस दौरान 47 फेरा टाटा से हावड़ा के बीच लगेगा। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। टाटा से...

पूजा स्पेशल बनकर 15 से चलेगी स्टील एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 08 Oct 2020 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल (स्टील एक्सप्रेस) ट्रेन का परिचालन पूजा स्पेशल बनकर 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक नियमित चलेगी। इस दौरान 47 फेरा टाटा से हावड़ा के बीच लगेगा। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। टाटा से हावड़ा के लिए ट्रेन का परिचालन सुबह 6.15 बजे होगा। यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन सुबह 10.25 बजे पहुंचेगी। हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन हावड़ा स्टेशन से शाम 5.30 बजे टाटानगर के लिए होगा। लॉकडाउन में लंबे समय से बंद पड़ी स्टील एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन पूजा स्पेशल के रूप में करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दुर्गापूजा के दौरान यात्रियों को कोलकाता आने जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने फिलहाल स्टील एक्सप्रेस, टाटा-यशवंतपुर, टाटा-पटना, रांची-हावड़ा सहित अन्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने तिथि तय की गई है। ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे ने अपनी पूरी तैयारी शु्रू कर दी है। पूजा स्पेशल के दौरान ही रेगुलर ट्रेनों का भी परिचालन पर रेलवे विचार कर रहा है।टाटा-यशवंतपुर-टाटा पूजा स्पेशल : टाटा-यशवंतपुर पूजा स्पेशल का परिचालन 17 अक्तूबर से रेलवे करने जा रही है। टाटा से यशवंतपुर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। यह ट्रेन का 17 अक्तूबर से 28 नवंबर तक सात फेरे टाटा से यशवंतपुर के बीच लगाएगी, जबकि यशवंतपुर से टाटानगर के बीच चलने वाली ट्रेन का परिचालन प्रत्येक सोमवार को होगा। यह ट्रेन 19 अक्तूबर से 30 नवंबर को यशवंतपुर से टाटानगर के बीच सात फेरे लगाएगी। टाटानगर से इस ट्रेन का परिचालन सुबह 4.30 बजे यशवंतपुर के लिए होगा। दूसरे दिन दोपहर ढाई बजे यह ट्रेन यशवंतपुर पहुंचेगी। दूसरी ओर यशवंतपुर से इस ट्रेन का परिचालन सोमवार की दोपहर 3.50 बजे होगा और यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन बुधवार की सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी। रांची-हावड़ा-रांची पूजा स्पेशल : रांची-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन रांची से प्रतिदिन होगा। यह ट्रेन 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक रांची से हावड़ा के बीच 47 फेरे लगाएगी। हावड़ा से रांची के बीच ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन 16 अक्टूबर से एक दिसंबर तक होगा। यह ट्रेन हावड़ा से रांची के बीच 47 फेरा लगाएगी। इस ट्रेन का ठहराव रांची, मुरी, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर व हावड़ा के बीच होगा। इस ट्रेन का परिचालन रात 9.30 मिनट पर हावड़ा के लिए होगा। यह ट्रेन हावड़ा दूसरे दिन सुबह 5.10 बजे पहुंचेगी। हावड़ा से रांची के लिए ट्रेन का परिचालन रात 10.10 बजे होगा और यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 5.50 बजे रांची पहुंचेगी। शालीमार-गौरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल : शालीमार - गौरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 नवंबर को एक दिन होगा, जबकि गौरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 नवंबर को एक दिन ही होगा। इस ट्रेन में कुल 19 कोच रहेंगे। यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन होते हुए गौरखपुर के लिए परिचालन होगा। शालीमार से गौरखपुर के लिए इस ट्रेन का परिचालन रात 8.20 बजे होगा। टाटा-पटना-टाटा पूजा स्पेशल : टाटा-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 अक्तूबर को एक दिन ही होगा। इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर स्टेशन से 18 अक्तूबर की शाम चार बजे पटना के लिए होगा। पटना-टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 अक्तूबर को पटना स्टेशन से 11.55 बजे होगा। इस ट्रेन में 15 कोच रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें