सिदगोड़ा के बंद क्वार्टर से 234 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
सोमवार को सिदगोड़ा के एग्रिको स्थित क्वार्टर से पुलिस और आबकारी विभाग ने 26 पेटी में 234 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आबकारी विभाग मामले की जांच में जुटा है।
सिदगोड़ा एग्रिको स्थित क्वार्टर से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को 26 पेटी में 234 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, बंद क्वार्टर से बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड की है। बताया जाता है कि पुलिस और आबकारी विभाग को स्थानीय लोगों से क्वार्टर में शराब की सूचना मिली थी। टाटा स्टील यूआईएसएल के कर्मचारियों ने 10 दिन पूर्व उक्त क्वार्टर से अवैध कब्जा हटाकर ताला लगाया था। इसके बाद किसी ने फिर क्वार्टर पर कब्जा कर शराब रख दिया था। इधर, उत्पाद आयुक्त विमला लकड़ा ने बताया कि बंद क्वार्टर से अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली अंग्रेजी शराब की 26 पेटी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने शराब बरामदगी के मुद्दे पर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की है, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी ने तीन दिन पूर्व देखा था कि क्वार्टर का ताला बदला हुआ है। उसने पुलिस को यह सूचना दी। पुलिस द्वारा ताला तोड़कर अंदर जाने पर कमरे में शराब की पेटी मिली। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आबकारी विभाग मामले की जांच में जुटी है। क्वार्टर का ताला किसने तोड़ा और शराब की पेटी रखी, यह पुलिस के लिए जांच का विषय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।