Police Prepared for New Year Celebrations Enhanced Security Measures in Jamshedpur जुबली पार्क से मॉल तक पैदल मार्च कर जांची सुरक्षा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Prepared for New Year Celebrations Enhanced Security Measures in Jamshedpur

जुबली पार्क से मॉल तक पैदल मार्च कर जांची सुरक्षा

नए साल के जश्न के लिए जमशेदपुर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सुरक्षा की जांच के लिए मार्च किया। 250 से अधिक पुलिसकर्मी और 15 दंडाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 29 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on
जुबली पार्क से मॉल तक पैदल मार्च कर जांची सुरक्षा

नए साल के उत्साह में परिवार समेत घूमने वालों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को पुलिसकर्मियों के साथ साकची बाग-ए-जमशेद चौक से जुबली पार्क तक पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था जांची। पैदल मार्च में डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी सन्नी वर्धन, बिष्टूपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। दूसरी ओर, पुलिस टीम ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर व बिष्टूपुर पीएम मॉल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के साथ उनका प्रशिक्षित कुत्ता भी था। ग्रामीण एसपी ने कहा कि नए साल में जमशेदपुर और आसपास के पर्यटन स्थलों पर दूसरे शहर के लोग आते हैं। इससे सुरक्षा सख्त होगी। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अनुसार, बीते साल सवा लाख से ज्यादा लोग पीएम मॉल गए थे। इससे पीएम मॉल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि नए साल में पूरे शहर की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने की भी तैयारी है। किसी भी घटना में जवान तत्काल वहां सहायता को पहुंचेंगे। सिटी एसपी के अनुसार, 31 दिसंबर से ही शहर में पुलिस की चौकसी बढ़ जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा में सादे लिबास में रहेगी पुलिस

जुबली पार्क, डिमना व अन्य पिकनिक स्पॉट पर महिलाओं और नागिरकों की सुरक्षा में 15 दंडाधिकारी की तैनाती की गई है, जबकि 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। महिलाओं की सुरक्षा में शक्ति स्क्वायड लगातार गश्त करेगी। पुलिस पिकनिक स्थलों पर बैनर से स्थानीय थाना का मोबाइल नंबर और डायल 112 के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। जमशेदपुर और आसपास के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के लिए सादे लिबास में दर्जनों महिला पुलिस मौजूद रहेंगी, ताकि हुड़दंगियों और नशा करने वालों पर नजर रखी जा सके।

ट्रैफिक नियमों और नो इंट्री में भी होगा बदलाव

लोगों को नए साल पर ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। जमशेदपुर में अन्य राज्यों और शहरों से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर 36 घंटे से ज्यादा रोक लगेगी। इसके अलावा नो इंट्री के समय में भी बदलाव किया जाएगा, ताकि दूसरे राज्य से जमशेदपुर आने वाले परिवार को जाम की समस्या से जुझना न पड़े। पुलिस की सड़क व पिकनिक स्पॉट पर रैश ड्राइविंग करने वालों पर नजर रखने के साथ सख्त कार्रवाई करेगी। जुर्माना और वाहन जब्त करने के साथ अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।